टोयोटा की न्यू Camry कार लॉन्च, हर यात्री के लिए होगा एयरबैग

1571

नई दिल्ली।टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (KTM) ने शुक्रवार को Camry Hybrid कार के नए वर्जन को लॉन्च किया। इसकी कीमत 36.95 लाख (दिल्ली एक्सशोरुम) है। इस कार को बनाने के लिए टोयोटा ने जापानी ऑटो मेकर कंपनी Kirloskar Group से समझौता किया है। इसे बेंग्लुरु के एक प्लांट में बनाया जाएगा। यह न्यू जनरेशन हाइब्रिड कार होगी, जो सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल है।

23 किमी प्रति लीटर का मिलेगा माइलेज
इस कार में 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर होगी, जो 23.27 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। इसमें निकल मेटल हाइब्रिड बैटरी होगी। इसके साथ इसमें 9 एयरबैग, सेंसिंग फ्यूल कटऑफ, ब्रेक होल्ड फंक्शन होंगे।

इसे पहले के मुकाबले ज्याजा सुरक्षित बनाने के लिए ब्रेक असिस्ट, वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, पार्क असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट के साथ ही एबीएस और ईबीडी भी दिया जा रहा है।