टीसीएस ने खत्म किया वर्क फ्रॉम होम, बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने दिए इस्तीफे

85

मुंबई। Work From Home: आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने कोविड-19 से शुरू हुए वर्क फ्रॉम होम को समाप्त कर दिया है। 3 साल के बाद हुए इस बदलाव को लेकर महिला कर्मचारियों के लगातार इस्तीफे आ रहे हैं।

कंपनी का मानना है कि टीसीएस के वर्क फ्रॉम होम समाप्त होने की वजह से ही महिला कर्मचारियों के लगातार इस्तीफे हो रहे हैं। कंपनी कोविड-19 के समय वर्क फ्रॉम होम की पॉलिसी लेकर आई थी। पिछले कुछ महीनों से लगातार इसे खत्म करने की चर्चा जोरों पर थी।

टीसीएस के HR हेड मिलिंड लक्कड़ के अनुसार वर्क फ्रॉम होम समाप्त होने के बाद महिला कर्मचारियों के अधिक इस्तीफे हुए हैं। मिलिंद का कहना है कि इस्तीफे के और कारण भी हो सकते हैं। लेकिन यह पहला कारण दिख रहा है। मिलिंद का कहना है कि सामान्यतः पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं के इस्तीफे कम होते हैं। लेकिन यह आंकड़ा अब पुरुषों से अधिक हो गया है।

रिपोर्ट्स के अनसुार टीसीएस में करीब 6,00,000 कर्मचारी काम करते हैं, जिसमें 35 प्रतिशत महिला कर्मचारी हैं। पिछले वित्त वर्ष के दौरान टीसीएस के 20 प्रतिशत कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है।