टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ कल होगा शेयर बाजार में लिस्ट, चेक करें शेयर अलॉटमेंट

54

नई दिल्ली। Tata Technology IPO: टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ 30 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहा है। टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technology) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) को 69.43 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया।

टाटा टेक के इस ऑफर को खुदरा निवेशकों ने 16.50 गुना, एनआईआई ने अपने हिस्से को 62.11 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने हिस्से को 203.41 गुना सब्सक्राइब किया।

कर्मचारी हिस्से को 3.70 गुना सब्सक्राइब किया गया, शेयरधारक के लिए आरक्षित हिस्से को 29.19 गुना बुक किया गया। टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ 22 नवंबर से 24 नवंबर तक के लिए खुला था। कंपनी ने लॉट साइज 30 रखा था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 475 से 500 रुपये था।

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, टाटा आईपीओ को प्रस्ताव पर 4,50,29,207 शेयरों के मुकाबले 3,12,64,91,340 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। कंपनी का आईपीओ ऑफर 3,042.51 करोड़ रुपये का था।

बीएसई पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

  • ड्रॉपडाउन में ‘इक्विटी’ और ‘इश्यू नाम’ (टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड) चुनें
  • अपना ‘एप्लिकेशन नंबर’ या ‘पैन नंबर’ टाइप करें
  • ‘मैं रोबोट नहीं हूं’ बॉक्स को चेक करें और ‘सर्च’ बटन पर क्लिक करें।
  • ये भी पढ़ें: Portfolio Diversification: अपने निवेश पोर्टफोलियों में विविधता लाना क्यों है जरूरी, क्या होता है इसका फायदा; यहां है पूरी जानकारी