जेफ बेजोस को पीछे छोड़ एलन मस्क बने सबसे अमीर, जानिए अब कितनी हुई दौलत

0
1118

नई दिल्ली। टेस्ला (Tesla Inc.) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) की कैलकुलेशन के आधार पर अमीरी में जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ चुके हैं। एलन मस्क की दौलत 3.58 अरब डॉलर बढ़कर 194 अरब डॉलर हो चुकी है। वैसे तो ऐमजॉन सीईओ की दौलत भी ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स के मुताबिक 194 अरब डॉलर ही है लेकिन वह इंडेक्स में दूसरे पायदान पर हैं। बेजोस की दौलत 18.2 करोड़ घट गई है।

​लगभग 3 फीसदी उछले हैं टेस्ला के शेयर
सोमवार को टेस्ला (Tesla Inc.) के शेयरों में लगभग 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी। कंपनी के दूसरी तिमाही परिणामों (Q2 Results) के अनुसार टेस्ला का ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 11 फीसदी हो गया है। एक साल पहले इसी अवधि में यह 5.4 फीसदी और एक तिमाही पहले 5.7 फीसदी था। 2021 की पहली तिमाही में टेस्ला ऑटोमोटिव ग्रॉस मार्जिन बढ़कर 28.4 फीसदी हो गया।

​टॉप 10 अमीरों में और कौन शामिल
ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स के मुताबिक, टॉप 10 अमीरों में बेजोस और मस्क के अलावा बर्नार्ड अरनॉल्ट 174 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं बिल गेट्स 148 अरब डॉलर के साथ चौथे, मार्क जुकरबर्ग 135 अरब डॉलर के साथ पांचवें, लैरी पेज 123 अरब डॉलर के साथ छठें, सर्जे बिन 118 अरब डॉलर के साथ सातवें, वॉरेन बफे 104 अरब डॉलर के साथ आठवें, स्टीव बॉलमेर 103 अरब डॉलर के साथ नौवें और लैरी एलिसन 103 अरब डॉलर के साथ 10वें नंबर पर हैं।