चंद्रयान 2: लैंडर विक्रम मिल गया, जगी उम्मीद, चांद पर जादू होगा

1273

नई दिल्ली। इसरो चीफ के. सिवन ने रविवार को जैसे ही बताया कि चंद्रयान का लैंडर विक्रम चांद की सतह पर पहुंच गया और ऑर्बिटर की मदद से उसकी लोकेशन मिल गई हैं देशवासियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। वे दुआ कर रहे हैं कि बस एक जादू हो जाए और विक्रम से इसरो सेंटर का कनेक्शन फिर से जुड़ जाए।

आपको बता दें कि चांद के बिल्कुल करीब पहुंचकर लैंडर विक्रम का शनिवार को सेंटर से संपर्क टूट गया था। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ ने दुआएं मांग रहे लोगों से बातें की, आइए आपको भी सुनाते हैं उन्होंने क्या कहा…

नोएडा से विंग कमांडर एमएल नबी ने कहा, ‘चमत्कार होते हैं, मुझे इसपर भरोसा है और मैं इसरो टीम से अपील करता हूं कि वह दोबारा विक्रम से संपर्क साधने की कोशिश करें।’ फिल्म ‘कोई मिल गया’ का उदाहरण देते हुए बेंगलुरु से पार्था ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जादू होगा। जैसा जादू फिल्म कोई मिल गया है, में हुआ था, वैसा ही जादू होगा।’

एक अन्य कॉलर कोच्चि से बालाकृष्णा ने कहा कि इसरो की मेहनत बेकार नहीं जाती। हम उम्मीद करते हैं कि यह सफल रहे। उधर, झांसी के रहने वाले रोहित ने कहा, ‘मैं यह न्यूज सुनकर बहुत खुश हूं कि विक्रम का पता चल गया है। मैं पूरी रात बस यह प्रार्थना करता रहा कि इसका इसरो से संपर्क हो जाए।’

उधर, चेन्नई से प्रोफ़ेसर राम शर्मा ने कहा, ‘ नॉटी बॉय (विक्रम) मिल गया है और वैज्ञानिकों ने उसके स्थान का पता लगा लिया है। हमें कुछ क्लू मिल गया है कि क्या गलत हुआ है। बहुत जल्द हम अच्छी खबर सुनेंगे।’ पोर्ट ब्लेयर से रघुनाथ ने कहा, ‘ हम इसरो को बधाई देते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हमारा फिर उससे संपर्क हो पाए।’

आपको बता दें कि पूरे देश की उम्मीदें एक बार फिर से जग गई हैं। लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। उन्हें इसरो के वैज्ञानिकों पर भरोसा है कि अगले 12 दिनों के भीतर जरूर कोई चमत्कार होगा और देश का चांद को छूने का सपना जरूर पूरा होगा।