घरेलू मांग से वायदा बाजार में धनिया मजबूत

549

नयी दिल्ली। मजबूत घरेलू मांग और उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक के कारण वायदा बाजार में मंगलवार को धनिया का भाव 76 रुपये मजबूत होकर 6,635 रुपये प्रति क्विंटल रहा। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिवस एक्सचेंज में अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिये धनिया की कीमत 76 रुपये यानी 1.16 प्रतिशत बढ़कर 6,635 रुपये प्रति क्विंटल रही।

इसमें 9,270 लॉट के लिये कारोबार हुआ। इसी प्रकार, मई महीने की डिलिवरी के लिये मसाले की कीमत 32 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत मजबूत होकर 6,634 रुपये प्रति क्विंटल रही। इसमें 390 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार हाजिर बाजार में मजबूत मांग और उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक के कारण धनिया के दाम में तेजी आयी।