कोरोना वायरस के खौफ से सेंसेक्स दूसरे दिन 188 अंक लुढ़का

0
659

नई दिल्ली। चीन में फैले कोरोना वायरस के आतंक से देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 188.26 अंकों की गिरावट के साथ 40,966.86 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 58.75 अंकों की गिरावट के साथ 12,060.25 पर बंद हुआ। सोमवार को भी सेंसेक्स में 458.07 अंकों की और निफ्टी में 129.25 अंकों की गिरावट रही थी।

भारती एयरटेल सेंसेक्स का टॉप लूजर
सेंसेक्स में भारती एयरटेल में सर्वाधिक 4.55 फीसदी गिरावट रही। टाटा स्टील 3.49 फीसदी लुढ़का। रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी में दो फीसदी से अधिक गिरावट रही। दूसरी ओर एचडीएफसी में सर्वाधिक 1.53 फीसदी तेजी रही। बजाज फाइनेंस भी एक फीसदी से अधिक उछला।

टेलीकॉम शेयरों में सर्वाधिक बिक्री
बीएसई में टेलीकॉम सेक्टर में सर्वाधिक 4.11 फीसदी गिरावट रही। मेटल सेक्टर 2.58 फीसदी लुढ़का। बेसिक मैटेरियल्स, ऊर्जा, ऑटो और बिजली सेक्टर भी एक फीसदी से अधिक लुढ़के। दूसरी ओर तेल एवं गैस में सर्वाधिक 0.24 फीसदी तेजी रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.52 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.19 फीसदी गिरावट रही।