ग्राहकी कमजोर रहने से सोना सस्ता, चांदी फिसली, जानिए क्या रहे दाम

745

नयी दिल्ली / कोटा। विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच फुटकर कारोबारियों के साथ साथ स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 80 रुपये की गिरावट दर्शाता 32,610 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। औद्योगिक इकाइयों के कमजोर उठाव से चांदी का भाव भी 240 रुपये की हानि के साथ 39,300 रुपये प्रति किग्रा रह गया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि ‘धनतेरस’ के बाद आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों के लिवाली समर्थन के अभाव तथा वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख से सोने की कीमतों में गिरावट रही। धनतेरस त्यौहार को सोना, चांदी सहित अन्य बहुमूल्य चीजों की खरीद के लिए शुभ दिन माना जाता है और इस त्यौहार को ज्यादातर उत्तरी और पश्चिमी भारत में मनाया जाता है।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का भाव 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,229.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 80 – 80 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 32,610 रुपये और 32,460 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। ‘धनतेरस’ के मौके पर मांग बढ़ने से पिछले दो दिनों में सोना 60 रुपये चढ़ा है।

हालांकि, गिन्नी की कीमत 24,900 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बनी रही। गिरावट के आम रुख के अनुरूप चांदी तैयार के भाव 240 रुपये की हानि के साथ 39,300 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भाव 193 रुपये गिरकर 38,444 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 76,000 रुपये और बिकवाल 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहा।

कोटा सर्राफा
चाँदी 39200 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 32500 रुपये प्रति दस ग्राम,  सोना 37900 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 32650 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38080 रुपये प्रति तोला।