गूगल प्ले स्टोर पर फेक एंटीवायरस ऐप्स, डाउनलोड करने से ऐसे बचें

687

नई दिल्ली। एक नई ऑनलाइन रिपोर्ट में सामने आया है कि गूगल प्ले स्टोर पर कई फेक एंटीवायरस ऐप्स मौजूद हैं। यह बात भी सामने आई है कि Virus Cleaner और Antivirus जैसे फेक ऐप्स को एक लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। ये एंटीवायरस ऐप्स असली ऐप्स की नकल करती हैं और ‘Scan device for virues’ जैसे फंक्शंस भी ऑफर करती है, जो असल में कोई काम नहीं करते। इन ऐप्स का मुख्य मकसद केवल ऐड दिखाना होता है और ज्यादा डाउनलोड्स की मदद से रेवन्यू जेनरेट करना होता है।

Quick Heal सिक्यॉरिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘इस ऐप्स में कोई एंटीवायरस इंजन नहीं होते या स्कैन करने की क्षमता नहीं होती। इन ऐप्स में केवल पहले से मैलिशस ऐप्स और क्लीन ऐप्स की लिस्ट होती है। यह लिस्ट भी एक जैसी है और हमने इस लिस्ट को अपडेट होते हुए भी नहीं देखा है।’ फेक एंटीवायरस ऐप्स में प्रीडिफाइंड पैकेज लिस्ट होती है, जो संभावित नुकसान पहुंचाने वाले ऐप्स की ओर इशारा करती है। इस लिस्ट में whiteList.json के साथ कुछ वाइटलिस्ट पैकेज के नाम और blackPackages.json के साथ कुछ ब्लैकलिस्टेड पैकेज के नाम होते हैं।

दिखाते हैं फेक रिजल्ट
फेक ऐप्स इस लिस्ट की मदद से स्कैन करके फाइनल स्कैन रिजल्ट्स देती हैं। इतना ही नहीं, इनमें कई प्रीडिफाइंड परमिशंस भी होती हैं और ऐप इसका इस्तेमाल बाकी ऐप्स से जुड़े रिस्क दिखाने के लिए करती है। इतना ही नहीं, यह यह प्रीडिफाइंड स्टैटिक वाइटलिस्ट के अलावा इंस्टॉल पैकेज नेम भी चेक करती है। फर्म ने कहा, ‘ये फेक एंटीवायरस ऐप्स मैलवेयर स्कैन या बाकी सिक्यॉरिटी इश्यूज को पहचानने वाली क्षमता के साथ नहीं आते और इनमें ऐसे कोई फंक्शन नहीं होते। ऐसे ऐप्स केवल फेक वायरल डिटेक्शन अलर्ट दिखाते हैं और ऐड दिखाते हैं।’

फेक ऐप्स से ऐसे बचें
फेक ऐप्स के नाम के साथ सिक्यॉरिटी और ऐंटीवायरस जुड़ा होता है लेकिन इससे इनका कोई लेना-देना नहीं है। बता दें, गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे फेक ऐप्स पहली बार नहीं दिखे हैं। प्ले स्टोर पर गूगल ऐसे फेक ऐप्स को हटाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है और इनकी पहचान के नए तरीके अपना रहा है। इसके बावजूद ढेरों फेक ऐप्स प्ले स्टोर तक पहुंच ही जाते हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए समझदारी भरा फैसला यही है कि कोई भी नया ऐप इंस्टॉल करते वक्त भरोसेमंद और पॉप्युलर ऐप को ही डाउनलोड करें और उन डिवेलपर्स के ऐप चुनें, जिन्हें अच्छे रिव्यू मिले हैं और जिनमें ज्यादा डाउनलोड्स दिख रहे हैं।