सेंसेक्स 222 अंक टूटा, निफ्टी 11 हजार से नीचे

0
972

नई दिल्ली। तीसरी तिमाही में नुकसान के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में छाई बिकवाली के चलते शेयर बाजार में गिरावट जारी हैं। 10.57 बजे सेंसेक्स 222 अंकों की गिरावट के साथ 36748 अंकों पर और निफ्टी 69 अंकों की गिरावट के साथ 10,999 अंकों पर कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स को तीसरी तिमाही में 29961 करोड़ का नुकसान होने का बाद शुक्रवार इसके शेयरों में 30 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।

फिलहाल यह 18.73 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि, अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस ग्रुप की कंपनियों में लिवाली का माहौल बना हुआ है। रिलायंस पावर, रिलायंस कैपिटल और रिलायंस निप्पोन के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

भारतीय शेयर बाजारों में एक दिन पहले की बिकवाली का असर अगले दिन भी दिखा और बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई कारोबार सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को 191 अंकों की गिरावट के साथ 36,779 अंकों पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 48 अंकों की गिरावट के साथ 11,020 अंकों पर खुला।

शुरुआती कारोबार में पावरग्रिड के शेयर में 1.00 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 0.71 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.66 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.58 फीसदी और एनटीपीसी में 0.55 फीसदी की तेजी देखी गई। जबकि, टाटा मोटर्स के शेयर में 16.35 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 15.94 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.25 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.08 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में 1.02 फीसदी की गिरावट देखी गई।

एनएसई पर टाइटन के शेयर में 1.34 फीसदी, ग्रासिम में 1.11 फीसदी, पावरग्रिड में 1.03 फीसदी, इंडिया बुल हाउजिंग फाइनैंस में 0.90 फीसदी और बजाज फाइनैंस में 0.65 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, टाटा मोटर्स में 15.89 फीसदी, जी लिमिटेड में 2.14 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.53 फीसदी, आयशर मोटर्स में 1.11 फीसदी और सन फार्मा 1.09 फीसदी की गिरावट देखी गई।