क्या पायलट के लिए अशोक गहलोत CM की कुर्सी छोड़ेंगे ?

754

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस सरकार का सियासी संकट तो फिलहाल टल गया, लेकिन सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच बढ़ी तल्खियां क्या पूरे पांच साल सरकार को क्या चलने देगी। वहीं लंबी बगावत और संघर्ष के बीच जो सवाल सबसे ज्यादा उठा , वो यह है कि मुख्यमंत्री पद पर आगे कौन काबिज रहेगा। क्योंकि सचिन पायलट ने घर वापसी कर ली है, तो एक बार फिर यह सवाल उठ रहा है कि क्या क्या गहलोत CM की कुर्सी छोड़ेंगे ?

ऐसा सवाल सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए है क्योंकि बागी विधायकों को बार- बार यही कहना था कि राजस्थान में नेतृत्व को बदला जाए और मुख्यमंत्री के पद को अशोक गहलोत की जगह सचिन पायलट या किसी अन्य को स्थान दिया जाए। सियासत में बाजी पलटने में माहिर सीएम अशोक गहलोत सरकार को बचाने में पूरी तरह सफल हुए हैं।

ऐसे में सत्ता से लेकर संगठन तक में उनका पूरा विश्वास है। लगभग सभी विधायक चाहते हैं कि अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान की सरकार पूरे पांच साल काम करें। वहीं बिना शर्त के सचिन पायलट की वापसी ने भी तय कर दिया है कि फिलहाल मुख्यमंत्री के पद पर अशोक गहलोत ही कायम रहेंगे।

सचिन पायलट की भूमिका
सचिन पायलट की वापसी के साथ ही लगातार यह सवाल उठाया जा रहा है कि उनका सियासी भविष्य क्या होगा। क्योंकि उनका सारा झगड़ा तो गहलोत को सीएम की कुर्सी से हटाने को लेकर था। ऐसे में जानकार कहते हैं कि कुर्सी को लेकर सचिन पायलट की महत्वाकांक्षा किसी से छुपी नहीं है। दूसरी ओर क्योंकि गोविंद सिंह डोटासरा को पीसीसी चीफ के पद पर बैठा दिया गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री पद की कुर्सी को लेकर यह भी कहा जा सकता है कि फिलहाल इस पर असमंजस है।

भविष्य में हो सकता है रोटेशन
इस संभावना को भी सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता है कि मुख्यमंत्री के पद को राजस्थान में बदला जाएं। यानी अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद से हटाया जाएं। क्योंकि राजस्थान में सचिन पायलट की स्थिति भी बेहद मजबूत है। एसे में बीच का रास्ता निकालकर भविष्य में रोटेशन के आधार पर सीएम पद पर पायलट की भी ताजपोशी हो सकती है।