कोविड-19 की वजह से इकोनॉमी के किसी सेक्टर में नकदी की कमी नहीं हो-RBI

1227

मुंबई।आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग के मिनट्स के मुताबिक रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि घरेलू अर्थव्यवस्था को कोविड-19 के असर से बचाने के लिए सभी कोशिशें जरूरी हैं। दास का कहना है कि देश की इकोनॉमी के फंडामेंटल मजबूत हैं। इससे जुड़े सभी सेक्टर को नकदी की कमी नहीं हो, यह सुनिश्चित करना अहम है।

आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक पिछले महीने हुई थी। उसकी मिनट्स अब जारी हुई हैं। आरबीआई गवर्नर के मुताबिक देश असाधारण हालातों का सामना कर रहा है। हालांकि, ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस की तुलना में इस वक्त देश की अर्थव्यवस्था का आधार बेहतर है।

आरबीआई ने कर्ज सस्ते किए
आरबीआई ने मार्च की बैठक में रेपो रेट में 0.75% कटौती का फैसला लिया था। इससे इंडस्ट्री और रिटेल ग्राहकों के लिए लोन सस्ते हो गए हैं। आरबीआई ने सभी ग्राहकों के लिए लोन की ईएमआई और कंपनियों के वर्किंग कैपिटल के ब्याज भुगतान में भी तीन महीने की राहत देने का ऐलान किया था। दूसरी ओर सरकार भी 1.70 लाख करोड़ रुपए का पैकेज घोषित कर चुकी है।