कोटा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 49 हुई, 9 और मरीज संक्रमित मिले

0
594

कोटा। शहर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है । सोमवार शाम को आई रिपोर्ट में 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। ये सभी मकबरा निवासी है। । रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 मरीज सामने आ चुके हैं। ये सभी मकबरा थाना क्षेत्र के हैं। कोटा में अब कोरोना पॉजीटिव की संख्या 49 हो गई है।

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि सोमवार शाम को आई रिपोर्ट में दो बुजुर्ग 70 वर्ष, 60 वर्ष तथा 33 व 34 वर्षीय दो पुरुष पॉजीटिव मिले। जबकि 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला के अलावा 35 वर्ष, 24 वर्ष व 23 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। इधर, चिकित्सा विभाग की टीमें भी लगातार स्क्रीनिंग में जुटी हुई है। मेडिकल कॉलेज की रेपिड रेस्पांस टीमें संदिग्धों के सेम्पल ले रहे रही हैं।

आठ दिन में बढ़ा ग्राफ
कोटा में पिछले आठ दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ 49 पर पहुंच चुका है। इनमें से करीब 32 पॉजिटिव मकबरा के निवासी है। जबकि 14 तेलघर व 3 मरीज भीमगंजमंडी क्षेत्र निवासी है। तेलघर निवासी एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है।