कोटा मंडी में आज कारोबार बंद, शुक्रवार को खुलेगी मंडी

1123

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में गुरुवार को कारोबार बंद रहेगा। कुछ और जिंसों की नीलामी शुरू करने के लिए कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन की जिला प्रशासन के साथ बैठक होगी। इसके बाद शुक्रवार को मंडी फिर से खुलेगी।

एसोसिएशन के महामंत्री महेंद्र जैन से बताया कि शुक्रवार से मंडी में कारोबार दुबारा शुरू होगा। गुरुवार को मंडी में आगामी व्यवस्थाओं के लिए एक बैठक होगी तथा उन व्यवस्थाओं को बनाया जाएगा। बैठक में सरसों, धनिया और लहसुन की नीलामी के बारे में भी निर्णय लिया जाएगा।

कृषि उपज मंडी समिति के सचिव एमएल जाटव ने बताया कि गुरुवार को मंडी में आढ़तियों द्वारा खरीद बंद रहेगी, लेकिन इसके बावजूद मंडी में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद चालू रहेगी। मंडी को अब रविवार को भी खोलने का निर्णय लिया गया है।

हम्माल के कोरोना होने की अफवाह
भामाशाह मंडी में बुधवार को एक हम्माल के कोरोना होने की अफवाह फैलने से हड़कंप मच गया। बाद में और ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के महामंत्री महेंद्र जैन ने बताया कि किसी हम्माल के कोरोना होने की कोई जानकारी नहीं है। बुधवार को मंडी पूरे दिन चली।