कोटा को मॉडर्न वर्कशाप एवं कोटा-जूनाखेड़ा गाड़ी के अकलेरा तक विस्तार की सौगात 

48

सांसद दुष्यंत सिंह की उपस्थिति में घाटोली स्टेशन का हुआ लोकार्पण

कोटा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर में 1,06,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और आधारशिला रखी। आज की विकास परियोजनाओं में रेलवे बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और पेट्रोरसायन सहित कई क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।

प्रधानमंत्री ने कोटा मण्डल को गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, भरतपुर एवं सुवासरा पर एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल, सवाई माधोपुर स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र, माल डिब्बा मरम्मत कारखाना का आधुनिकीकरण, रामगंजमंडी-भोपाल नई रेललाइन परियोजना के अंतर्गत अकलेरा-घाटोली नई रेल लाइन परियोजना की सौगात दी।

सांसद दुष्यंत सिंह एवं मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी ने अकलेरा से सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखाई। साथ ही नवनिर्मित घाटोली स्टेशन का लोकार्पण किया गया। रामगंज मंडी-भोपाल नई रेललाइन परियोजना के तहत कुल 276 किलोमीटर शामिल है, जिसकी लागत 3032.46 करोड़ रुपए है।

वैगन रिपेयर शॉप कोटा का आधुनिकीकरण में प्रमुख बुनियादी ढांचे का काम एवं पुरानी लिफ्टिंग शॉप एवं नये एयर ब्रेक लैब का निर्माण आधुनिकीकरण के तहत पूरा हो चुका है। आधुनिकीकरण कार्य पूरा होने के बाद वैगन रिपेयर शॉप कोटा प्रति माह 50 और वैगनों को संभालने में सक्षम हो जाएगी। जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कोटा वर्कशाप में विधायक कल्पना देवी एवं नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा, मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवारिया एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार जैन मौजूद रहे।