कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के चुनाव 12 जून को

1130

कोटा । एशिया की सबसे बड़ी भामाशाह मंडी में व्यापारियों की संस्था कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव 12 जून को भामाशाह भवन में होंगे। कार्यकारिणी में अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, सहमंत्री, सहमंत्री (कार्यालय) व 10 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए संस्था के सदस्य मतदान करेंगे।

विभिन्न पदों के लिए नामांकन भरने का शनिवार काे अंतिम दिन था। ऐसे में संस्था के पूर्व पदाधिकारियों समेत कई सदस्यों ने निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार राठौर काे नामांकन पत्र सौंपे। निर्वाचन अधिकारी राठाैर ने बताया कि सभी पदों पर 2-2 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल किए है। वहीं 10 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 16 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। नाम वापसी का अंतिम दिन 10 जून है। वर्तमान अध्यक्ष अविनाश राठी फिर से अध्यक्ष की दाैड़ में है। उन्हाेंने दाे नामांकन दाखिल किए हैं। चुनाव की स्थिति साेमवार शाम तक स्पष्ट हाेगी।

यह प्रत्याशी हैं मैदान में
अध्यक्ष : अविनाश राठी, विनोद कुमार जैन (सेठिया)
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: विशाल गर्ग, दीपक कुमार जैन
उपाध्यक्ष : पदम कुमार जैन, अशाेक कुमार खंडेलवाल
महामंत्री : महेन्द्र कुमार जैन, पुरुषोत्तम बल्दवा
कोषाध्यक्ष : महेश खंडेलवाल, संजय कुमार शर्मा
सहमंत्री : कैलाश पोकरा, सत्यनारायण मूंदड़ा
सहमंत्री (कार्यालय): सुशील गंभीर, गिरिराज झाला

कार्यकारिणी सदस्य: अनिल खंडेलवाल, बृजेन्द्र कुमार जगरोटिया, बृजेश कुमार पंचोली, गगन जैन, हरीश कुमार, जगदीश चित्तौड़ा, जगदीशचन्द्र नागर, कमलेश धामाणी, कुन्जबिहारी शर्मा, मनोज कटारिया, राजेन्द्र कुमार जैन, राजेन्द्र प्रसाद अटल, रवि प्रकाश, सुनील मेहता, सुनील विजय, विनय बंसलआदि चुनाव मैदान में हैं। ।