कोटा। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को नयापुरा उम्मेद सिंह स्टेडियम में हुए समारोह में साबरमती कॉलोनी में नवनिर्मित अम्बेडकर भवन तथा कल्पना चावला सर्किल के पास व गोबरिया बावड़ी चौराहा के पास नवनिर्मित आधुनिक शौचालयों का लोकार्पण किया। वहीं उम्मेद सिंह स्टेडियम में कराए जाने वाले विकास कार्यों की शिलान्यास पट्टिकाओं का अनावरण किया। मौके पर मंत्री ने अम्बेडकर भवन व आधुनिक शौचालयों के रख रखाव की उचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि ये सुविधाएं सदैव जनोपयोगी बनी रहें।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ओम कसेरा, नगर निगम कोटा उत्तर व कोटा दक्षिण के प्राधिकारी वासुदेव मालावत, उपायुक्त कीर्ति राठौड़, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, पीसीसी सदस्य डॉ.जफर मोहम्मद, शिवकान्त नन्दवाना, राजेन्द्र सांखला, किशोर मदनानी और अरूण भार्गव सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

स्टेडियम में ये होंगे विकास कार्य
उम्मेद सिंह स्टेडियम में विकास कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 5 करोड़ की लागत से करवाया जाएगा। स्टेडियम के मुख्य द्वार के प्रवेश पर एक ही शेड लगा है जिसकी क्षमता अब कम पडऩे लगी है। इसलिए क्षमता बढ़ाई जाएगी। मुख्य शेड पर ग्रेनाइट फ्लोरिंग लगेगी। मुख्य पोर्च को हेरीटेज स्वरूप दिया जाएगा। प्रवेश द्वारों पर गार्डरूम, टॉयलेट, स्टेडियम में नई घास, सोलर पैनल, वॉच टावर और हाई मास्ट लाईट के साथ पूरे परिसर की मरम्मत कर रंग-रोगन करवाया जाएगा।