केंद्र से राहत पैकेज की आस में सेंसेक्स 371 एवं निफ्टी 98 अंक उछल कर बंद

0
715

मुंबई। मंगलवार को सप्ताह में कारोबार के दूसरे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 371.44 अंक या 1.17% ऊपर 32,114.52 पर और निफ्टी 98.60 पॉइंट या 1.06% ऊपर 9,380.90 पर बंद हुए। सुबह सेंसेक्स 358.83 अंक ऊपर और निफ्टी 107.5 पॉइंट ऊपर खुला।

हालांकि, पहले घंटे की ट्रेडिंग के दौरान बाजार 4 बार नीचे गिरा। करीब 12:40 PM के बाद बाजार में फिर से तेजी दिखने लगी। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 415.86 अंक ऊपर 31,743.08 पर और निफ्टी 127.90 पॉइंट ऊपर 9,282.30 पर बंद हुए थे।

बाजार में बढ़त के कारण

  • केंद्र सरकार की तरफ से एक और राहत पैकेज की आस में निवेशकों की धारणा सुधरी है। सरकार द्वारा आर्थिक राहत एजेंडा को लेकर अभी सभी क्षेत्रों की जरूरत का आकलन किया जा रहा है। बाद में जरूरत के हिसाब से समाधान की घोषणा की जाएगी।
  • इस महीने की शुरुआत में आरआईएल के बोर्ड ने नॉन-कन्वर्टेबल डिबेंचर (एनसीडी) के जरिए 25 हजार करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। अब राइट इश्यू के जरिए कंपनी 29 साल बाद सार्वजनिक रूप से धन जुटाने की योजना बना रही है। 
  • कोरोना महामरी ने म्यूचुअल फंड पर तरलता का दबाव डाला है। इस दबाव को कम करने के लिए 50 हजार करोड़ रुपए के म्यूचुअल फंड के लिए विशेष तरलता सुविधा देने का निर्णय लिया गया है। जिसके चलते बाजार में आज भी तेजी रही।

बैंक शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
इंडसइंड बैंक16.85%
एक्सिस बैंक7.14% 
ICICI बैंक3.81%
फेडरल बैंक7.30%
SBI बैंक2.02%
कोटक बैंक1.76%
RBL बैंक7.66%
सिटी यूनियन बैंक2.29% 
HDFC बैंक0.42%