कमजोर मांग से ग्वारगम वायदा कीमतों में गिरावट

630

नयी दिल्ली। कमजोर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से मंगलवार को वायदा कारोबार में ग्वारगम की कीमत 188 रुपये की गिरावट के साथ 8,441 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि तेल खनन करने वाली कंपनियों की कमजोर निर्यात मांग की वजह से हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे ग्वारगम वायदा कीमतों में गिरावट आई।

एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 188 रुपये अथवा 2.18 प्रतिशत की हानि के साथ 8,441 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई जिसमें 2,260 लॉट के लिए कारोबार हुआ।