ईथाॅस अस्पताल ने किया अपनी चिकित्सा सेवाओं में विस्तार, हृदय रोग विभाग भी शुरू

172

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शुभम जोशी एवं डॉ.कार्तिक जायसवाल ने थामा ईथॉस का हाथ

कोटा। कोटा संभाग में विश्वस्तरीय सेवायें प्रदान करने वाले ईथाॅस हाॅस्पिटल ने अपनी सेवाओं में विस्तार करते हुए अब हृदय रोग विभाग भी प्रारम्भ कर किया है। अब अनुभवी इंटरवेशनल काॅर्डियोलाॅजिस्ट डॉ. शुभम जोशी एवं सीनियर इंटरवेशनल काॅर्डियोलाॅजिस्ट डॉ. कार्तिक अपनी पूर्णकालिक सेवाएं ईथाॅस अस्पताल मे दे रहे हैं।

निदेशक डॉ. केके कटियाल, सीए अरविंद गोयल, प्रदीप दाधीच एवं जितेन्द्र गोयल ने बताया कि ईथाॅस हाॅस्पिटल में एंजीयोग्राफी, एंजीयोप्लास्टी, पेसमेकर, 2डी इको, कलर डाॅप्लर, होल्टर इत्यादि जांच व उपचार की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है।

निदेशक डॉ.. केके कटियाल व सीए अरविंद गोयल ने बताया कि ईथाॅस ने अपनी चिकित्सा सुविधा विस्तार करते हुए अनुभवी डाक्टरों की टीम में वृद्धि की है। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शुभम जोशी ने यूरोप से स्ट्रक्चरल हार्ट डिजीज ट्रीटमेंट विशेष अनुभव प्राप्त किया है। जिसके अंतर्गत बिना ऑपरेशन के वाल्व बदलाव, दिल में छेद की बीमारी का इलाज होता है। बच्चों के हृदय संबंधी रोगों में डॉ. शुभम को महारात हासिल है। डॉ.शुभम ने एसजीपीजीआई लखनऊ से हृदय रोग विभाग में डीएम की डिग्री प्राप्त की है। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. कार्तिक जायसवाल, मैक्स सुपर स्पेशलिस्ट हाॅस्पिटल- साकेत नई दिल्ली, फोर्टिस हाॅस्पिटल गुडगांव व अपेक्स हाॅस्पिटल जयपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।

अत्याधुनिक है कैथलेब: कैथलेब एजुरियन 3एम 12 अत्याधुनिक है। इस कैथलैब में हृदय से संबंधित जटिल प्रोसीजर जैसे एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी को अधिक गुणवत्ता प्रदान की जाती है। अत्याधुनिक कैथलैब सेटअप कार्डियोलॉजिस्ट का काम कुछ हद तक आसान करता है। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शुभम जोशी एवं डॉक्टर कार्तिक जायसवाल ने बताया कि हाडौती की अत्याधुनिक कैथलैब है। यह नेक्स्ट जनरेशनल गाइडेड थैरेपी प्लेटफार्म है। इसे रोगी के अनुसार ही डिजाइन किया गया है। इस कैथलेब में बडे से बडे और जटिलतम प्रोसिजर करना सरलता से संभव है। प्रोसिजर के दौरान रियल टाइम इंफोर्मेशन हाई क्वालिटी इमेज के साथ यह स्क्रीन पर उपलब्ध होता है। जिससे प्रोसिजर की सटीकता निर्भर करेगी।

चिरंजीवी योजना का लाभ: निदेशक प्रदीप दाधीच एवं जितेन्द्र गोयल ने बताया कि ईथाॅस की उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मात्र सीमित व्यक्तियों तक ही नहीं अपितु हर आय वर्ग के मरीज ईथाॅस हाॅस्पिटल में चिकित्सा सुविधा पा सकता है। राज्य सरकार द्वारा जारी चिरंजीवी बीमा योजना के धारक भी अपना इलाज यहां करवा सकते हैं। अब हृदय रोगी भी चिरंजीवी बीमा योजना के तहत अपना इलाज निशुल्क करवा सकते हैं ।