इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत पड़ोसी देशों से भी पीछे

859

नई दिल्ली। भारत में इंटरनेट प्लान्स भले ही पड़ोसी देशों के मुकाबले सस्ते हों लेकिन इंटरनेट स्पीड के मामले में हम सबसे पीछे हैं। मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में सितंबर, 2019 में भारत 128वीं पोजीशन पर रहा और यहां भारत श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे रह गया है। इंटरनेट स्पीड से जुड़ा यह डेटा ब्रॉडबैंड स्पीड का एनालिसिस करने वाले फर्म Ookla की रिपोर्ट में शेयर किया गया है।

Ookla के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में सामने आया है कि ग्लोबल एवरेज डाउनलोड स्पीड 29.5Mbps है और एवरेज अपलोड स्पीड 11.34Mbps है। साउथ कोरिया ग्लोबल चार्ट में टॉप पर रहा है, जहां की डाउनलोड स्पीड 95.11Mbps और अपलोड स्पीड 17.55Mbps रिकॉर्ड की गई है। बात करें भारत की तो यहां डाउनलोड स्पीड 11.18Mbps और अपलोड स्पीड 4.38Mbps सामने आई है।

एयरटेल और जियो सबसे तेज
रिपोर्ट में भारत के लिए कहा गया है, ‘एयरटेल भारत के 11 बड़े शहरों में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड देने वाला प्रोवाइडर साबित हुआ है और जियो जितनी ही स्पीड दे रहा है। यह 12वीं बार 2019 की दूसरी और तीसरी तिमाही में जियो को टक्कर दे रहा है।’ रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल का सबसे ज्यादा इंटरनेट स्पीड स्कोर नागपुर में दर्ज किया गया, वहीं वोडाफोन दो शहरों में सबसे तेज तो आइडिया एक शहर में सबसे तेज नेटवर्क साबित हुआ।

साउथ एशिया में श्री लंका टॉप पर
इंटरनेट स्पीड की बात करें तो साउथ एशियन शहरों में सबसे ऊपर श्री लंका रहा, जहां डाउनलोड स्पीड 22.53Mbps और अपलोड स्पीड 10.59Mbps रिकॉर्ड की गई। श्री लंका 81वीं पोजीशन पर, तो वहीं पाकिस्तान स्पीड के मामले में 112वीं पोजीशन पर रहा। पाकिस्तान में डाउनलोड स्पीड 14.38Mbps और अपलोड स्पीड 10.32Mbps दर्ज की गई है। स्पीड के मामले में नेपाल 119वीं पोजीशन पर रहा है।