आपने भी नकद में खरीदी कार और जमीन, तो आ सकता है आयकर का नोटिस

2105

नई दिल्ली। यदि आपने बीते कुछ समय में नकद लेनदेन के जरिए कार, ज्वैलरी या जमीन खरीदी है तो सावधान हो जाएं, आयकर विभाग आपसे नकदी के बारे में पूछताछ कर सकता है। दरअसल, 12 लाख करोड़ का राजस्व जुटाने के लक्ष्य से पिछड़े इनकम टैक्स विभाग ने नकद लेनदेन करने वालों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने की योजना बनाई है।

अस्पताल के बिल नकद भुगतान पर भी कार्रवाई
आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आयकर विभाग वित्त वर्ष 2018-18 में 12 लाख करोड़ का राजस्व जुटाने के लक्ष्य से चूक गया है। ऐसे में विभाग ने सभी कर आकलन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो भी करदाता नकद लेनदेन के जरिए जमीन, ज्वैलरी और कार जैसे लग्जरी आइटम या फिर अस्पताल के बिल का भुगतान करते हैं तो उन पर पैनल्टी लगाई जाए।

अधिकारी ने बताया कि अभी तक जमीन खरीदने के करीब 27 हजार ऐसे मामले पकड़ में आए जिनमें आयकर कानूनों का उल्लंघन कर नकद लेनदेन किया गया है। अधिकारी ने बताया कि हमें जल्द ही 5,500 करोड़ रुपए वसूलने की आवश्यकता है।