Realme ने भारत में लांच किये दो नए स्मार्टफोन, जानिये कीमत व फीचर

0
1269

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी रियलमी ने सोमवार को भारत में अपने 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Realme 3 Pro और Realme C2 लॉन्च किए हैं। Realme 3 Pro को दो वेरियंट (4GB रैम+64GB स्टोरेज और 6GB रैम+128GB स्टोरेज) में लॉन्च किया गया है।

4GB रैम+64GB स्टोरेज वाले Realme 3 Pro की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 6GB रैम+128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। Realme 3 Pro फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा।

वहीं, Realme C2 दो वेरियंट (2GB रैम+16GB स्टोरेज और 3GB रैम+32GB स्टोरेज) में लॉन्च किया गया है। 2GB रैम+16GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 3GB रैम+32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये है।

Realme 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Realme 3 Pro में 2340X1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.3 इंच की ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन दी गई है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8% है। स्क्रीन प्रटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर पर चलेगा। यह स्मार्टफोन पर्पल, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा और इस फोन के बैक में Redmi Note 7 Pro की तरह ग्रेडिएंट कलर होंगे।

इस स्मार्टफोन में 4,045 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यूजर्स फोन में 7 घंटे PUBG खेल सकेंगे और 9.5 घंटे YouTube विडियो देख सकेंगे। इसके अलावा, फोन में 18.3 घंटे वेब ब्राउजिंग कर सकेंगे। फोन VOOC 3.0 चार्जिंग के साथ आएगा। Realme 3 Pro स्मार्टफोन में GameBoost 2.0 और TouchBoost होंगे। TouchBoost टच कंट्रोल को बेहतर बनाता है।

Realme 3 Pro के कैमरे
Realme 3 Pro में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन के बैक में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। Realme 3 Pro अल्ट्रा HD मोड के साथ आता है जिससे यूजर्स 64MP रेजॉलूशन पर फोटो और विडियो शूट कर सकेंगे।

Realme C2 के फीचर
Realme C2 में 6.1 इंच की HD+ ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन दो वेरियंट (2GB रैम+16GB स्टोरेज और 3GB रैम+32GB स्टोरेज) में पेश किया गया है। 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 3GB रैम+32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये होगी।

फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है जो AI फेशियल अनलॉक फीचर के साथ आता है। फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। Realme C2 की पहली सेल 15 मई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और Realme.com पर होगी।