आखिरी दिन 50 लाख लोगों ने भरा रिटर्न, कुल 5.65 करोड़ से अधिक ITR जमा

1299

नई दिल्ली। रविवार को आयकर रिटर्न जमा करने की आखिरी तारीख थी और नया रिकॉर्ड बन गया। एक ही दिन में 50 लाख लोगों ने आईटीआर फाइल कर दिया। आयकर असेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए जमा दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त थी। अब तक विभाग को 5.65 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न प्राप्त हुए। यह पिछले वर्ष प्राप्त रिटर्न से 4 फीसद अधिक है।

असेसमेंट ईयर 2018-19 में इस अवधि में 5.42 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे।केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अनुसार इस साल 31 अगस्त को करीब 50 लाख लोगों ने ITR दाखिल किए। बयान में कहा गया, ‘आयकर विभाग ने इतिहास रचा है। 31 अगस्त को एक ही दिन में 49,29,121 रिकॉर्ड ऑनलाइन ITR दाखिल हुए।’ इस साल 27 से 31 अगस्त के बीच 1,47,82,095 लोगों ने ऑनलाइन आयकर रिटर्न दाखिल किए।

3.16 करोड़ रिटर्न सत्यापित
बयान के अनुसार आयकर विभाग की साइबर सुरक्षा टीम ने इस अति व्यस्त समय में सेवा में व्यवधान डालने की कोशिश से किए गए 2,205 साइबर हमलों को विफल किया। कुल दाखिल 5.65 करोड़ आयकर रिटर्न में से 3.16 करोड़ रिटर्न सत्यापित किए जा चुके हैं। 2.86 करोड़ करदाताओं (79 फीसद) ने ई-सत्यापन का विकल्प चुना। इसके लिए ज्यादातर आधार और एक बार के लिए पासवर्ड के माध्यम को चुना गया।