अनाथालय के बच्चों ने 12वीं पास मूवी को देखकर जाने कामयाबी के गुर

77

कोटा। रोटरी क्लब पद्मिनी की ओर से अनाथ बच्चों को 12वीं पास मूवी दिखाई गई। क्लब अध्यक्ष सुषमा बंसल व सचिव दीप्ति राजावत ने बताया कि मंगलवार सुबह 10.15 बजे के प्रथम शॉ में मधु स्मृति संस्थान अनाथालय के बच्चों को 12वीं पास मूवी दिखाई।

फिल्म के लिए बच्चे काफी उत्साहित दिखे और सुबह से ही तैयार थे। बस के माध्यम से अनाथालाय के 41 बच्चों व 2 अध्यापक क्लब सदस्यों के साथ वह झालावाड रोड स्थित एक टॉकीज पहुंचे। राजावत ने बताया कि 12वीं पास फिल्म एक बच्चे की सच्चाई की राह पर चलकर जंग जितने की कहानी है।

कक्षा 12वीं में फेल होने के बाद अफसर बनने की कहानी है। बसंल ने बताया कि फिल्म के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि जो लड़ा नहीं वही हारा है। यदि हम लगन की डगर थाम लें तो हमें सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है। बच्चों में सकारात्मकता का संदेश फिल्म के माध्यम से दिया गया है।