अच्छे नतीजों से इन्फोसिस का शेयर 6.50% मजबूत, 52 हफ्ते के हाई पर

1008

नई दिल्ली।जून, 2019 में समाप्त तिमाही के अच्छे नतीजों से इन्फोसिस के शेयर को तगड़ा बूस्ट मिला। सोमवार को देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी का शेयर लगभग 6.50 फीसदी की मजबूती के साथ 777 रुपए के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। फिलहाल शेयर 774 रुपए (दोपहर 2 बजे) पर कारोबार कारोबार कर रहा है। इससे कंपनी की मार्केट वैल्यू में लगभग 22 हजार करोड़ रुपए बढ़ गई।

22 हजार करोड़ रुपए बढ़ी मार्केट वैल्यू
इस तेजी के साथ ही इन्फोसिस निफ्टी में टॉप गेनर बना हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी की मार्केट वैल्यू लगभग 22 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 3.37 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई।

अच्छे रहे जून तिमाही के नतीजे
इससे पहले शुक्रवार को इन्फोसिस ने जून, 2019 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए। इसके मुताबिक, कंपनी को 5.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,802 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ। वहीं कंपनी ने 13.9 फीसदी की बढ़त के साथ 21,803 करोड़ रुपए का रेवेन्यू अर्जित किया। इसके साथ ही इन्फोसिस ने वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू गाइडैंस बढ़ाकर 8.50-10 फीसदी कर दी है।

कंपनी को मिलीं बड़ी डील्स
आईटी कंपनी ने इस तिमाही में अपनी सबसे बड़ी 2.7 अरब डॉलर की बड़ी डील्स हासिल कीं, जो उसके लिए अभी तक किसी तिमाही में सबसे ज्यादा रहीं। उसे उत्तर अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में सबसे ज्यादा डील्स हासिल हुईं।

रिजल्ट की मुख्य बातें
-इन्फोसिस ने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2020 से सेमी एनुअल डिविडेंड, बायबैक और स्पेशल डिविडेंड के माध्यम से 5 साल के दौरान अपना 85 फीसदी फ्री कैश फ्लो शेयरहोल्डर्स को लौटाएगी।
-डॉलर में देखें को वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रेवेन्यू 2.3 फीसदी बढ़ा, जबकि कॉन्स्टैंट करंसी में इसमें 2.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
-तिमाही के दौरान डिजिटल रेवेन्यू सालाना आधार पर 41.9 फीसदी की बढ़त के साथ 111.9 करोड़ डॉलर रहा, जो कुल रेवेन्यू का 35.7 फीसदी है। वहीं कॉन्स्टैंड करंसी पर देखें को पिछली तिमाही यानी जनवरी-मार्च, 2019 की तुलना में इसमें 8.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
-वित्त वर्ष 2020 के लिए ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडैंस रेंज 21-21 फीसदी के स्तर पर बरकरार रखी गई है।