अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आएगा यह ट्विस्ट, किस्मत खेलेगी अजीब खेल

0
27

मुंबई। Anupama Upcoming: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। डांस कॉम्पटिशन का पहला राउंड निकालने के बाद अब आगे बढ़ने के लिए वह सोचेगी कि क्यों ना पंडित जी से खुद जाकर डांस सीखा जाए, ताकि आगे उसके और उसकी टीम के जीतने की संभावना बढ़ जाए।

राही पंडित मनोहर शर्मा को कॉल करेगी और कहेगी कि क्या वह वहां आकर उनसे डांस सीख सकती है? पंडित जी कहेंगे कि हमने तो पहले भी कहा था कि यहां आकर सीख लो। राही बहुत खुश हो जाएगी।

राही का कॉल जब पंडित जी के नंबर पर आ रहा होगा तो वह फोन उठाने ही जा रही होगी, लेकिन पंडित जी मना कर देंगे। राही मुंबई आ जाएगी और पंडित जी के यहां डांस सीखेगी, यहां पर परी भी उसके साथ आई होगी।

राही पंडित जी के घर पर डांस सीख रही होगी तो पंडित जी कहेंगे कि अभी थोड़ी देर में चिन्नम्मा यहां आ जाएगी तब तुम उसके साथ डांस प्रैक्टिस करना, लेकिन किस्मत कुछ और ही खेल दिखाएगी। कभी किसी वजह से तो कभी किसी वजह से अनुपमा को देरी होती रहेगी और राही-परी वहां से चली जाएंगी।

अनुपमा जब भागती हुई पंडित जी के घर पहुंचेगी तो पता चलेगा कि उनकी कुछ शिष्य डांस सीखने आई थीं जो कि चली गई हैं। पंडित जी बताएंगे कि वो अपना पर्स भूल गई हैं इसलिए जल्दी से जाकर उनका ये पर्स दे आओ। पंडित जी बताएंगे कि वो दोनों लड़कियां अभी-अभी निकली हैं और ज्यादा दूर नहीं गई होंगी।

अनुपमा इन दोनों लड़कियों के पीछे पर्स लेकर भागेगी, लेकिन उसे इस बात का अहसास नहीं है कि ये दोनों लड़कियां उसकी बेटी राही और पोती परी हैं। पर्स पर राही और प्रेम की तस्वीर वाला एक की-रिंग भी होगा, लेकिन अनुपमा जल्दीबाजी में उस पर ध्यान नहीं देगी।

अनुपमा पर घटिया आरोप लगाएगी राही
फैन थ्योरीज की मानें तो अनुपमा और राही पहली बार आमने-सामने होंगी तो माहौल बिगड़ जाएगा। परी समझाने की कोशिश करेगी लेकिन राही उसकी एक नहीं सुनेगी। राही डांस कॉम्पटिशन को लेकर और भी संजीदा हो जाएगी और अपनी मां पर गुस्सा करेगी कि उसने अब उसका गुरु भी चुरा लिया। वह अपनी मां पर घटिया आरोप लगाएगी, लेकिन क्या इसके बाद भी अनुपमा इस कॉम्पटिशन में टिकी रहेगी? या फिर अपनी बेटी के बारे में सोचते हुए इस कॉम्पटिशन से बाहर हो जाएगी? इस सवाल का जवाब तो अपकमिंग एपिसोड में ही मिलेगा।