सेंसेक्स 35 अंक मजबूती के साथ 35,354 के स्तर पर खुला

557

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से गुरूवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 35 अंक की बढ़त के साथ 35,354 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 38 अंक की उछाल के साथ 10,780 के स्तर पर हुई।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा का उछाल आया है। एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है। हैवीवेट शेयरों में ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, सन फार्मा, भारती एय़रटेल में तेजी देखने को मिल रही है।

मिडकैप शेयरों में कमजोरी, स्मॉलकैप शेयर चढ़े
कारोबार के दौरान मिडकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का रुख है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।

मिडकैप शेयरों में फ्यूचर रिटेल, एमएफएसएल, एमफैसिस, पेज इंडस्ट्रीज, एबीएफआरएल, एलटीआई, एयू बैंक, नेरोलैक पेंट्स, टीवीएस मोटर्स 0.91-4.12 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि फेडरल बैंक, वक्रांगी, जिंदल स्टील, आरकॉम, अपोलो हॉस्पिटल, ओबेरॉय रियल्टी, गोदरेज एग्रोवेट, 10.03-1.04 फीसदी तक गिरे।

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
बुधवार के कारोबार में डाओ जोंस 182 अंक की बढ़त के साथ 24543 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 73 अंकों की उछाल के साथ 7340 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.97 फीसदी चढ़कर 2698 के स्तर पर बंद हुआ।

DII रहे खरीददारी, FII ने की बिकवाली
बुधवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 664.92 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 704.03 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

रुपया 7 पैसे टूटकर पर खुला
रुपए में गिरावट का सिलसिला जारी है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरूवार को भी रुपए की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की कमजोरी के साथ 67.33 के स्तर पर खुला। वहीं बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूट कर 67.26 के स्तर पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजारों में तेजी
अमेरिकी बाजारों से मिले संकेतों से गुरूवार को एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.02 फीसदी हल्की कमजोरी के साथ 10,770 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 0.17 फीसदी की उछाल के साथ 22,446 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 269 अंक की बढ़त के साथ 30,805 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का कोस्पी इंडेक्स 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 2,454 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 0.56 फीसदी की उछाल के साथ 10,767 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट 0.25 फीसदी बढ़कर 3,167 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 3,547 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।