सेंसेक्स 100 अंक मजूबत, निफ्टी 10250 के पार

595

नई दिल्ली।  ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला। कारोबार के शुरू में सेंसेक्स 68 अंकों की बढ़त के साथ 33439 और निफ्टी 22 अंकों की बढ़त के साथ 10274 के स्तर पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 100 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

वहीं, निफ्टी 10263 के स्तर पर है। कारोबार के दौरान ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है। निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स में 1.54 फीसदी बढ़त है। मंगलवार को सेंसेक्स 33370 और निफ्टी 10245 के स्तर पर बंद हुए थे। 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी देखी जा रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 50 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी बढ़त देखी जा रही है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
बाजार में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, बजाज फिनसर्व, हीरो मोटो, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और यस बैंक में 4.2 फीसदी तक तेजी देखी जा रही है। वहीं, लॉर्जकैप में एचपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, यूपीएल, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी में 1.2 फीसदी तक की गिरावट है। 

मिडकैप में एसजेवीएन, भारत फोर्ज, नाल्को, आरबीएल बैंक और डिवीज लैब में 3 फीसदी तक तेजी है। वहीं, वक्रांगी, ओरेकल फाइनेंशियल, एनबीसीसी और सन टीवी में 5 फीसदी तक गिरावट है। स्मॉलकैप में मोनेट इस्पात, उज्जास एनर्जी, आईटीआई, डी-लिंक इंडिया और क्यूपिड में 9 फीसदी तक तेजी है। वहीं, गैलेंट इस्पात, टीआरएफ में गिरावट है।