जौहरियों की खरीदारी से सोने में सुधार, चांदी भी हुई महंगी

617

नई दिल्ली । सोमवार के कारोबार के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में मामूली उछाल देखने को मिला। सोमवार को सोना 25 रुपए मजबूत होकर 29,875 के स्तर पर बंद हुआ।

सोने की कीमतों में आए इस उछाल की वजह स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से की गई हल्की-फुल्की खरीदारी रही। वहीं दूसरी तरफ चांदी भी 40 रुपए मजबूत होकर 38,700 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई।

व्यापारियों का कहना है कि विदेशी बाजारों से संकेतों की अनुपस्थिति, जो कि क्रिसमस के कारण बंद है के चलते स्थानीय जौहरियों की ओर से लगातार खरीदारी से सोने की कीमतों में तेजी आई है।

दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 25 रुपए मजबूत होकर 29,875 और 29,725 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। वहीं शनिवार के कारोबार में सोना 165 रुपए मजबूत हुआ था। हालांकि गिन्नी के भाव 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम टुकड़ा पर बरकरार हैं।

सोने की ही तरह चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है। चांदी 40 रुपए मजबूत होकर 38,700 प्रतिकिलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।

जबकि साप्ताहिक आधारित डिलीवरी के दाम 37,955 प्रति किलो रहे। हालांकि, चांदी के सिक्के 1,000 रुपये की तेजी के साथ 71,000 रुपये प्रति सैकड़ा लिवाल और 72,000 रुपये प्रति सैकड़ा बिकवाल पर बंद हुए।

कोटा सर्राफा
चांदी 38500 रुपये प्रति किलो।
सोना केटबरी 29800 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 34760 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 29950 रुपये प्रति दस ग्राम,  सोना 34930 रुपये प्रति तोला।