Xiaomi Pad 6S Pro टैबलेट 120W चार्जिंग और 16GB रैम के साथ लॉन्च

79

नई दिल्ली। शाओमी कम्पनी ने एक नया फ्लैगशिप एंड्रॉयड टैबलेट Xiaomi Pad 6S Pro भी लॉन्च किया है। नए शाओमी टैबलेट में 3K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। टैब क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

इतना ही नहीं, नया टैब हैवी रैम और दमदार कैमरे के साथ आता है। चलिए डिटेल में जानते हैं नए Xiaomi Pad 6S Pro की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

कीमत: रैम और स्टोरेज के हिसाब से Xiaomi Pad 6S Pro को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,700 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग 42,200 रुपये), 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,900 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 52,800 रुपये) है।

डिस्प्ले और रैम: नया शाओमी पैड 6एस प्रो टैबलेट 12.4 इंच एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 3K (3048×2032 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 900 निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर 10+, डोल्बी विजन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन का सपोर्ट मिलता है। टैब क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसे एड्रेनो 740 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से इसे चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलता है। यह हाइपर ओएस पर काम करता है।

बैटरी और कैमरा: फोटोग्राफी के लिए, इसमें 1/2.76-इंच सेंसर साइज और f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर और एक एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी के लिए, इसमें 32 मेगापिक्सेल का लेंस है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 10,000mAh बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सेफ्टी के लिए, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। 590 ग्राम वजनी इस टैब को कंपनी ने ब्लू, ग्रीन और ब्लैक कलर में लॉन्च किया है।

एक्सेसरीज: Xiaomi Pad 6S Pro की एक्सेसरीज के तौर पर, शाओमी ने एक स्मार्ट टच कीबोर्ड की भी घोषणा की है, जिसकी कीमत CNY 649 (लगभग 7,500 रुपये) है। यह 78 बटन वाला कीबोर्ड है और यह पोको पिन का उपयोग करके मैग्नेटिकली टैबलेट से जुड़ जाता है। इसमें एक टचपैड और बैकलिट बटन भी हैं। कंपनी ने एक Xiaomi Stylus भी लॉन्च है, जिसकी कीमत CNY 499 (लगभग 5,750 रुपये) है।