Xiaomi 11T Pro 5G फोन 19 को भारत में देगा दस्तक, जानें कीमत और फीचर्स

552

नई दिल्ली। शाओमी का नया स्मार्टफोन जल्द भारत में दस्तक देगा। इसे Xiaomi 11T 5G के नाम से पेश किया जाएगा। फोन की लॉन्च डेट 19 जनवरी 2022 तय की गई है। कंपनी की तरफ से ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक टीजर पोस्टर जारी करके लॉन्चिंग डेट का ऐलान किया गया। साथ ही एक डेडिकेटेड माइक्रो वेबसाइट को लाइव किया गया है। इस फोन को पिछले साल यूरोप में लॉन्च किया गया था।

फोन का हाइलाइट प्वाइंट 120W फास्ट चार्जिंग हो सकता है। साथ ही फोन को 120Hz रिफ्रेस्ड रेट के साथ पेश किया जा सकता है। इससे पहले Xiaomi ने बीते 6 जनवरी को भारत में Xiaomi 11i 5G स्मार्टफोन को हाइपर चार्ज्ड 120W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया था।

संभावित कीमत: Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन को यूरोप में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को EUR 649 (करीब 54,500 रुपये) में लॉन्च किया गया था। जबकि 8 जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट EUR 699 (करीब 58,700 रुपये) में आता है। वहीं 12जीबी रैम और 256जीबी टॉप वेरिएंट वाला स्मार्टफोन EUR 749 (करीब 62,900 रुपये) में पेश किया गया है। फोन को भारत में इससे कम कीमत में पेश किए जाने की संभावना है।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स : Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन को 6.67 इंच 10bit एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इसका रिफ्रेस्ड रेट 120Hz होगा। फोन में एक ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 888 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 12GB रैम सपोर्ट दिया गया है। Xiaomi 11T Pro 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 108-मेगापिक्सल का होगा।

इसके अलावा एक 8-मेगापिक्लल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। वही एक अन्य टेलिफोटो लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Xiaomi 11T 5G स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 120W HyperCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ आएगा।