Xiaomi 11 Lite NE 5G फ़ोन 14,050 रुपये तक हुआ सस्ता, जानिए ऑफर्स

248

नई दिल्ली। Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर एक जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है जिसके तहत EMI और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।

अगर आप फोन को पूरी एक्सचेंज वैल्यू के साथ खरीदते हैं तो आपको यह फोन 10,949 रुपये में मिल सकता है। इस फोन की खासियत की बात करें तो फोन का डिजाइन काफी अच्छा है। साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं Xiaomi 11 Lite NE 5G पर मिलने वाले ऑफर्स और फीचर्स।

कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है लेकिन इस पर 24 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 24,999 रुपये रह जाती है। आप फोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 1,177 रुपये हर महीने न्यूनतम देने होंगे।

पुराना फोन एक्सचेंज करने पर भी यूजर्स को 14,050 रुपये तक का ऑफर मिलेगा। अगर आप एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन को खरीदते हैं और आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो आपको यह फोन 10,949 रुपये में मिल सकता है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो सभी बैंक कार्ड्स पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, 6 महीने का फ्री स्क्रिन रिप्लेसमेंट की सर्विस भी दी जाएगी।

फीचर्स: फोन में 6.55 इंच का FHD+ OLED Dot डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो सेंसर है। फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4250mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।