Whatsapp पर अब QR Code स्कैन कर भेज सकेंगे पेमेंट

794

Whatsapp ने एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर एक नया शानदार फीचर लॉन्च किया है। मैसेजिंग एप Whatsapp के इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अब आसानी से QR Code स्कैन कर के पेमेंट कर सकेंगे।

Whatsapp ने इस फीचर को लॉन्च करने से कुछ दिन पहले यूपीआई पेमेंट फीचर भी जोड़ा था। इसके माध्यम से व्हाट्सएप यूजर्स अन्य लोगों को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाट्सएप एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर कई और भी फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें प्रमुख जीआईएफ सर्च, स्टीकर्स सर्च हैं। हालांकि, आपको बता दें कि ये सभी फीचर्स बीटा वर्जन पर जारी किए गए हैं लेकिन जब एक बार इसमें से बग दूर कर लिए जाएंगे तो जल्द ही व्हाट्सएप की मुख्य एप पर भी इन फीचर्स को लॉन्च कर दिया जाएगा। 

व्हाट्सएप बीटा यूजर्स को सबसे पहले व्हाट्सएप सेटिंग पर जाना होगा। इसके बाद उन्हें वहां पेमेंट ऑप्शन दिखाई देगा। अब आप न्यू पेमेंट्स पर जाएं। यहां पर स्कैन क्यू आर कोड दिखेगा। अब आप स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर से यूपीआई पिन भी पूछा जाएगा।