Whatsapp ने रोल आउट किए तीन नए फीचर्स, जानिए

805

नई दिल्ली। Whatsapp अपने प्लेटफार्म पर लगातार बदलाव करता रहता है। पिछले कुछ महीनों में Whatsapp के कई नए फीचर्स पर काम करने की रिपोर्ट्स सामने आई हैं। इसमें डार्क मोड, ऑथेंटिकेशन फीचर और PIP मोड सम्मिलित हैं। Whatsapp अब इनमे से कुछ फीचर्स को अपनी Android ऐप में रोल-आउट कर रहा है।

Whatsapp ने आज के अपडेट में अपनी Android बीटा ऐप में तीन नए फीचर्स रोल-आउट किए हैं। इसमें से पहला वॉयस मैसेज फीचर है। WABetaInfo के अनुसार, WhatsApp बीटा, एंड्राइड वर्जन 2.19.86 में अब यह फीचर उपलब्ध है। यह फीचर अब लेटेस्ट बीटा वर्जन्स पर उपलब्ध है।

जिन्हें इस फीचर के बारे में नहीं पता, उन्हें बता दें की यह फीचर क्या काम करता है। अब तक Whatsapp यूजर्स को हर वॉयस मैसेज को सुनने के लिए उस पर टैप करना होता था। ऐसा यूजर्स को तब भी करना पड़ता था जब सभी वॉयस मैसेज एक के बाद एक हो और उसमें बीच में कोई इमोजी, वीडियो या टेक्स्ट आदि ना हो।

अब, एक के बाद एक आए वॉयस मैसेज अपने आप प्ले हो जाएंगे। यूजर्स को बस पहले वॉयस मैसेज को सुनने के लिए टैप करना होगा। उसके बाद के सभी वॉयस मैसेज अपने आप प्ले हो जाएंगे। इसके बाद फॉरवार्डिंग इन्फो फीचर है। पिछले कुछ समय में हमने काफी सुना की Whatsapp फेक न्यूज को अपने प्लेटफार्म पर फैलने से रोकने के लिए काम कर रही है।

कंपनी ने अब एंड्राइड बीटा वर्जन 2.19.154 पर फॉरवार्डिंग इन्फो फीचर रोल-आउट कर दिया है। यह फीचर यह बताता है की एक मैसेज को कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है।अंत में, Whatsapp ने एक ऐसा विकल्प को रोल-आउट किया है, जिसमें फॉरवर्ड या अपलोड किए गए ऑडियो मैसेज का नाम दीखता है।

यह फीचर तब काम नहीं करता जब आप Whatsapp ऑडियो मैसेज होल्ड कर के सेंड करते हैं। किसी भी ऑडियो फाइल को फॉरवर्ड करने या किसी और सोर्स से भेजने पर यह फीचर काम करता है ।