Vivo X90 स्मार्टफोन सीरीज के चार वेरिएंट्स में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

146

नई दिल्ली। Vivo कंपनी ने अपनी पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज Vivo X90 के तीन स्मार्टफोन को मंगलवार को लॉन्च कर दिया है। Vivo ने जिन तीन नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, उसमें Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ शामिल हैं। इन तीनों स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है।

हालांकि इस लॉन्च को भारत में बड़े पैमाने पर कवरेज मिली है। दरअसल चीन के तुरंत बाद Vivo X90 सीरीज को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले भारत में Vivo X80 सीरीज को लॉन्च किया जा चुका है। कंपनी की तरफ से फोन में पावरफुल प्रोसेसर और दमदार कैमरा क्वॉलिटी का दावा किया जा रहा है।

Vivo X90 5G की कीमत
Vivo X90 5G स्मार्टफोन चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी की कीमत 3699 RMB करीब 42,400 रुपये है। वही 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज की कीमत 3,999 RMB करीब 45,800 रुपये है। इसी तरह Vivo X90 5G का 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 4499 RMB करीब 51,500 रुपये में आएगा। जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट वाला स्मार्टफोन 4,999 RMB करीब 57,200 रुपये में आता है।

Vivo X90 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X90 में 6.78 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दी गई है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। Vivo X90 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट मिलता है। Vivo X90 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड ओरिजनओएस 3 पर काम करता है। Vivo X90 स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 9200 चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा।

कैमरा सेटअप: Vivo X90 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के रियर में 50MP वाला Sony IMX866 प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP मेगापिक्सल का पोर्टेट लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo X90 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए फोन में 4,810mAh की बैटरी मिलती है। जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।