Vivo S10 और Vivo S10 Pro लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
487

नई दिल्ली। Vivo S10 और Vivo S10 Pro को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। Vivo S10 सीरीज को Vivo S9 लाइनअप का सक्सेसर कहा जा रहा है जिसे पिछले वर्ष लॉन्च किया गया था। Vivo S10 सीरीज की शुरुआती कीमत लगभग 32,300 रुपये है। Vivo S10 और Vivo S10 Pro स्लिम डिजाइन के साथ आते हैं। इन्हें भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। तो चलिए जानते हैं Vivo S10 और Vivo S10 Pro के फीचर्स, कीमत और उपलब्धता।

Vivo S10 और Vivo S10 Pro की कीमत:
Vivo S10 की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 यानी करीब 32,300 रुपये है। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 यानी करीब 35,000 रुपये है। वहीं, Vivo S10 Pro के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 यानी करीब 39,000 रुपये है। Vivo S10 और Vivo S10 Pro को 23 जुलाई से चीन में उपलब्ध कराया जाएगा।

Vivo S10 Pro के फीचर्स:
इसमें 6.44 इंच का सुपर एमोलेड एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में पंच-होल स्क्रीन मौजूद है। इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा मौजूद हैं जिसका प्राइमरी सेंसर 44 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। रियर सेंसर की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है जिसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। यह फोन FunTouch OS 11.1 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 44W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

Vivo S10 के फीचर्स:
इसमें 6.44 इंच का सुपर एमोलेड एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में पंच-होल स्क्रीन मौजूद है। इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा मौजूद हैं जिसका प्राइमरी सेंसर 44 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। रियर सेंसर की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। यह फोन FunTouch OS 11.1 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 44W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।