JEE Main 2021 की तारीखें फिर बदलीं, अब ये है नया शेड्यूल

0
517

नई दिल्ली। इंजीनियरिंग यूजी कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई मेन को लेकर जरूरी सूचना आई है। यह जेईई मेन 2021 के चौथे सत्र (JEE Main 4th session 2021) यानी जेईई मेन मई 2021 के बारे में है। स्टूडेंट्स की मांग पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन 4 की तारीखों में फिर से बदलाव किया है।

स्टूडेंट्स की मांग थी कि जेईई मेन के तीसरे और चौथे सत्र की परीक्षा के बीच कम से कम 4 सप्ताह (करीब एक महीने) का गैप हो। इसलिए यह परीक्षा अब 26, 27, 31 अगस्त 2021 और 01 व 02 सितंबर 2021 को ली जाएगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने ट्वीट कर इस बारे में पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जेईई मेन सेशन 4 के लिए अब तक 7.32 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर कर चुके हैं। एग्जाम डेट बदलने के साथ-साथ जेईई मेन सेशन 4 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी गई है। अब स्टूडेंट्स 20 जुलाई 2021 तक jeemain.nta.nic.in पर रजिस्टर कर सकते हैं।

इंजीनियरिंग कॉलेजों में कब से शुरू होगी क्लास
एनटीए जेईई मेन अप्रैल 2021 (JEE Main April 2021) यानी जेईई मेन एग्जाम के तीसरे सत्र (JEE Main 3rd session) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर चुका है। यह परीक्षा 20 जुलाई से शुरू हो रही है। 20, 22, 25 और 27 जुलाई 2021 को देश-विदेश के 334 शहरों में ऑनलाइन मोड पर इस एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है।