UGC NET फेज 3 का एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा का तीसरा चरण 29 से

149

नई दिल्ली। UGC NET Phase 3 Admit Card 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के दिसंबर 2021 व जून 2022 चक्रों की संयुक्त परीक्षा के तीसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिए गए हैं।

एजेंसी द्वारा 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित किए जाने वाले यूजीसी नेट फेज 3 में सम्मिलित किए गए विषयों के लिए आवेदन किए उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट, ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नबंर व जन्म-तारीख भरकर सबमिट करनी होगी।

UGC NET फेज 3 एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड लिंक

विषयवार परीक्षा तारीखों का कार्यक्रम
इससे पहले, एनटीए ने दिसंबर 2021 और जून 2022 के संयुक्त चक्र की परीक्षा का पहला चरण 9 से 12 जुलाई और फिर 12 से 14 अगस्त तक किया था। दूसरा चरण, 23 सितंबर को आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं – बोडो, बंगाली, असमी और उर्दू के लिए परीक्षा आयोजित की गई। इसके बाद 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक तीसरे चरण के लिए एनटीए ने विषयवार परीक्षा तारीखों का कार्यक्रम इस प्रकार है:-

  • 29 सितंबर – इलेक्ट्रॉनिक साइंस, आर्कियोलॉजी, चाइनीज, क्रिमिनोलॉजी, फोक लिट्रेचर, फ्रेंच, जर्मन, इंडियन कल्चर, मैथिली, पर्फार्मिंग आर्ट – डांस, ड्रामा, थिएटर, पर्सियन, पॉलिटिक्स व सम्बन्धित विषय़, पॉपुलेशन स्टडीज, संस्कृत व सम्बन्धित, सोशल मेडिसीन एण्ड कम्यूनिटी हेल्थ, स्पेनिश, कॉमर्स, विजुअल आर्ट
  • 30 सितंबर – हिंदी, मैनेजमेंट
  • 1 अक्टूबर – कन्ऩड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, सोशल वर्क, तेलुगू, सोशियोलॉजी
  • 8 अक्टूबर – कंप्यूटर साइंस एण्ड अप्लीकेशंस, इकनॉमिक्स
  • 10 अक्टूबर – इतिहास
  • 11 अक्टूबर – लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, एंथ्रोपोलॉजी, संगीत
  • 12 अक्टूबर – शिक्षा, भूगोल, उड़िया, तमिल
  • 13 अक्टूबर – अंग्रेजी
  • 14 अक्टूबर – एडल्ट एजुकेशन / कान्टीन्यूईंग एजुकेशन / एंड्रॉगॉजी / नॉन फॉर्मल एजुकेशन, फोरेंसिक साइंस, संस्कृत, लॉ, पत्रकारिता एवं जनसंचार, दर्शनशास्त्र, टूरिज्म ऐडमिनिस्ट्रेशन एण्ड मैनेजमेंट