Tecno 7 Spark Pro फोन 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च

0
395

नई दिल्ली। टेक्नो ने आखिरकार मंगलवार को भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। Tecno Spark 7 एक बजट स्मार्टफोन है जो देश में 10 हजार रुपये वाले सेगमेंट में उपलब्ध होगा। फोन में 48मेगापिक्सल AI ट्रिपल कैमरा, 5000mAh बैटरी और 6.6 इंच बड़ी स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन पिछले टेक्नो स्पार्क 7 का अपग्रेडेड वेरियंट है। आइये आपको बताते हैं टेक्नो स्पार्क 7 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

कीमत और उपलब्धता:टेक्नो स्पार्क 7 प्रो के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री 28 मई, दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया पर शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन्स: टेक्नो स्पार्क 7 प्रो में 6.6 इंच आईपीएस डॉट-इन डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.5 प्रतिशत और पिक्सल डेनसिटी 268 पीपीआई है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 4 जीबी व 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

टेक्नो स्पार्क 7 प्रो में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी AI कैमरा दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल सेल्फी AI कैमरा मौजूद है। कैमरा सुपर नाइट मोड, नाइट पोर्ट्रेट, स्माइल स्नैपशॉट जैसे मोड सपॉर्ट करता है।

टेक्नो के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड बेस्ड HiOS 7.5 पर चलता है। फोन में कनेक्टिवटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।