Stock Market: सेंसेक्स 526 अंक उछल कर 73 हजार के करीब बंद और निफ्टी 22,123 पर

34

मुंबई। Stock Market Closed: शेयर बाज़ार में बुधवार को ज़ोरदार खरीदारी का माहौल रहा और निफ्टी और सेंसेक्स ने पूरे ट्रेडिंग सेशन में मज़बूती दिखाई। सेंसेक्स 526.01 अंक या 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,996.31 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 119 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 22,123.70 अंक पर पहुंच गया।

दोपहर बाद हालांकि बाज़ार को ऊंचे स्तरों से प्रॉफिट बुकिंग का दबाव झेलना पड़ा, लेकिन यह दबाव अधिक नहीं था और निफ्टी ने 22100 के लेवल से फिर बाइंग दिखाते हुए आखरी 15 मिनट में गज़ब की तेज़ी दिखाई।

निफ्टी में आज 119 अंकों की तेज़ी रही और वह 22124 के लेवल पर क्लोज़ हुआ. सेंसेक्स में 526 अंकों की तेज़ी रही और वह 72996 के लेवल पर क्लोज़ हुआ। निफ्टी ने आज 22,194 का हाई लगाया, लेकिन इसी लेवल से प्रॉफिट बुकिंग का दबाव आया, लेकिन अंतिम 15 मिनट में एचडीएफसी बैंक ने लीड करते हुए निफ्टी में 50 अंकों की और तेज़ी ला दी।

अंतिम 30 मिनट में एचडीएफसी बैंक ने 1 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई और अपनी तेज़ी के दम पर निफ्टी और बैंक निफ्टी जैसे इंडायसेस को बढ़त में ला दिया। HDFC Bank Ltd के शेयर 1.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,443.65 रुपए के लेवल पर क्लोज़ हुए।

आज के बाज़ार में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयरों में तूफानी बढ़त रही और एक समय रिलायंस के शेयर 4 प्रतिशत बढ़त लेकर ट्रेड कर रहे थे. दरअसल रिलायंस ने आज निफ्टी को तेज़ी में बनाए रखा. रिलायंस ने आज 3000 रुपए का हाई लगाया। एचडीएफसी बैंक के शेयरों ने अंतिम कुछ मिनटों मार्केट को और बढ़त में ला दिया।

Reliance Industries Ltd आज के बाज़ार का निफ्टी 50 में टॉप गेनर रहा और 3.56 प्रतिशत बढ़कर 2985 के लेवल पर क्लोज़ हुआ। इसके अलावा बजाज ऑटो, मारुति सुज़ुकी, अडानी पोर्ट, एचडीएफ बैंक के शेयर निफ्टी 50 इंडेक्स में टॉप गेनर रहे। एक तरफ जहां मार्केट को आज ऑटो, पावर सेक्टर के शेयरों ने तेज़ी दी तो दूसरी तरफ आईटी, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर में आज बिकवाली का दबाव रहा।