Stock Market: सेंसेक्स 333 अंकों की बढ़त के साथ 73,800 के पार, निफ्टी 22,394 पर

38

मुंबई। Stock Market Opened: शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सुबह 9.35 बजे 332.79 (0.45%) अंकों की बढ़त के साथ 73,831.88 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 61.25 (0.27%) अंक मजबूत होकर 22,393.90 के लेवल पर पहुंच गया।

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार को बैंकिंग और आईटी सेक्टर में मजबूती से सपोर्ट सपार्ट मिला। वहीं,  FMCG, रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिख रही है। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 616 अंक फिसलकर 73,502 के स्तर पर बंद हुआ था।

निफ्टी टॉप गेनर
शेयर मार्केट तेजी के पटरी पर लौट आया है। सेंसेक्स 390 अंक ऊपर 73892 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी 98 अंकों की बढ़त के साथ 22431 के स्तर पर है। निफ्टी टॉप गेनर में टीसीएस 1.91 फीसद की बढ़त के साथ टॉप पर है। टीसीएस 4201 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी बैंक और अपोलो हॉस्पिटल भी टॉप गेनर की लिस्ट में हैं।

बिटकॉइन की कीमतें:
बिटकॉइन की कीमत 72,000 डॉलर से अधिक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। यूएस फेड द्वारा जल्द ही ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीदों से बिटकॉइन की कीमत भी बढ़ गई है। यह पिछली बार 6.24% बढ़कर 72,321 डॉलर पर थी। बिटकॉइन की कीमतें $72,886.14 की नई ऊंचाई पर पहुंच गईं हैं।