Stock Market: सेंसेक्स 177 अंक गिरकर 72,463 पर खुला और निफ्टी 22 हजार से नीचे

56

मुंबई। Stock Market Opened: शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को लाल निशान से हुई। पिछले दिन फेड द्वारा ब्याज संकेतों ने मार्केट को बढ़त हासिल करने में मदद की थी। सेंसेक्स 177.89 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 72,463.30 अंक पर खुला। निफ्टी 48.20 अंक या 0.22 फीसदी फिसलकर 21,963.80 अंक पर पहुंच गया। खबर लिखते वक्त निफ्टी पर लगभग 1423 शेयर हरे और 637 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ़्टी आईटी इंडेक्स में गिरावट थी जबकि बीएसई स्मॉल कैप और निफ़्टी बैंक इंडेक्स मामूली तेजी पर कामकाज कर रहे थे। शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में भारती एयरटेल, सन फार्मा, सिप्ला, आईटीसी, बीपीसीएल और टाइटन के शेयरों में तेजी थी जबकि एचसीएल टेक, विप्रो, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एलटीआई माइंडट्री और कोटक बैंक जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही थी। एचसीएल टेक के शेयर करीब 4 फ़ीसदी की कमजोरी पर कामकाज कर रहे थे।

निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयर में गिरावट देखने को मिली है, जबकि यूपीएल, सन फार्मा, अदाणी एंटरप्राइजेज, टाइटन कंपनी और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर हैं।