Special Train: बांद्रा-बरौनी के बीच कोटा होकर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन

20

कोटा। Special Train: रेल प्रशासन ने सीजन में अतिरिक्त यात्री भार को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी सं 09043/09044 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल के मध्य एक ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे यात्रियों को भीड़ से राहत मिल सकेगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 09043/09044 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में एक ट्रिप बांद्रा टर्मिनल से बुधवार 17 अप्रैल एवं बरौनी से शनिवार 20 अप्रैल को चलेगी जो कोटा मण्डल के बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर एवं कोटा स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी के हाल्ट:– यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बांद्रा टर्मिनल-बरौनी के मध्य बोरीवली, बोईसर, वापी, सूरत, सायन, भरूच, वड़ोदरा, गोधरा, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना , आगरा फोर्ट, टुंडला, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बपुदम मोतीहारी, मुज्जफरपुर एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।