SBI में क्लर्क पद के लिए बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी

1132

नई दिल्ली। एसबीआई ने क्लर्क पदों को भरने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। SBI क्लर्क की 7870 पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। इसे आप एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर देख सकते हैं। अगर आपने स्नातक तक पढ़ाई पूरी कर ली है तो इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 26 जनवरी 2020 है।

आवेदक की आयु 1 जनवरी 2020 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। चयन प्री और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। प्री एग्जाम फरवरी/मार्च 2020 में होंगे और मेन्स 19 अप्रैल 2020 को होंगे।

प्री परीक्षा में कुल 100 सवाल होंगे जिसके लिए 1 घंटे का समय मिलेगा। वहीं मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 190 सवाल होंगे जिन्हें हल करने के लिए 2.40 घंटे का समय मिलेगा। फाइनल चयनित आवेदक 6 महीने के प्रोबेशन पीरियड पर होंगे।

यूपी में सबसे ज्यादा वैकेंसी
सबसे ज्यादा भर्तियां उत्तर प्रदेश में 865 भर्तियां हैं। वहीं मध्य प्रदेश में 510, छत्तीसगढ़ में 190, दिल्ली में 143, राजस्थान में 500, बिहार में 230 और झारखंड में 45 वैकेंसी है।
वेतनमान – 11765-655/ 3-13730-815/ 3-16175-980/ 4-20095-1145/7-28110-2120/ 1-30230-1310/1-31450 रुपये शुरुआती बेसिक पे 13075 रुपए दिया गया है।