SBI की FD पर नई ब्याज दरें लागू, 7 से 45 दिन की FD पर अब 4% ब्याज

764

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती की है। ये दूसरा मौका है जब इस महीने में ब्याज दरों में कटौती की गई हो। एफडी की नई दरें 10 फरवरी से लागू हो चुकी हैं। एसबीआई ने ये साफ किया है कि नई दरें नई एफडी पर ही लागू होंगी।

नए अपडेट के मुताबिक, एसबीआई की 7 से 45 दिन की अवधि वाली एफडी पर 4% का ब्याज मिलेगा, जो पहले 4.5% मिलता था। ठीक इसी तरह, 1 से 5 साल की अवधि वाली एफडी पर 5.9% का ब्याज मिलेगा, जो पहले 6% मिलता था। वहीं, 5 से 10 साल की एफडी पर अब 5.9% का ब्याज मिलेगा, जो पहले 6% मिलता था।

एसबीआई ने ब्याज दरों में कटौती को लेकर एक बयान में कहा था कि ‘सिस्टम में अतिरिक्त नकदी को देखते हुए एसबीआई रिटेल टर्म डिपोजिट (दो करोड़ रुपए तक) और बल्क टर्म डिपोजिट (दो करोड़ रुपए से अधिक) के ब्याज दरों में बदलाव कर रहा है। ये बदलाव 10 फरवरी, 2020 से लागू हो जाएंगे।

आम जनता के लिए एसबीआई एफडी की नई दरें  

अवधिरेट
7 से 45 दिन4%
46 से 179 दिन5%
180 से 210 दिन5.5%
211 से 1 साल से कम5.5%
1 साल से 2 साल से कम5.9%
2 साल से 3 साल से कम5.9%
3 साल से 4 साल से कम5.9%
5 साल से 10 साल से कम5.9%

सीनियर सिटीजन के लिए एसबीआई एफडी की नई दरें

अवधिरेट
7 से 45 दिन4.5%
46 से 179 दिन5.5%
180 से 210 दिन6%
211 से 1 साल6%
1 साल से 2 साल से कम6.4%
2 साल से 3 साल से कम 6.4%
3 साल से 4 साल से कम6.4%
5 साल से 10 साल से कम6.4%