Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन सीरीज 2023 में लॉन्च होगी, जानिए फीचर्स

252

नई दिल्ली। Samsung कंपनी अपने स्मार्टफोन की नई सीरीज 2023 में लॉन्च करने को तैयार है। इसे साल की शुरूआत में फरवरी 2023 में रिलीज़ किया जाना है। लॉन्च के पहले ही इसको लेकर कई लीक सामने आई हैं। इस सीरीज के कुल तीन फोन्स- Samsung galaxy S23, Samsung galaxy S23 ultra और Galaxy S23 Plus शामिल हो सकते हैं।

गैलेक्सी S23 सीरीज़ के कैमरे में 25% परफॉर्मेंस बुस्ट मिलेगा। इस सीरीज के स्मार्टफोन में 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा ये फोन्स 120 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेंगे। आइये इनके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

संभावित स्पेसिफिकेशंस
इस सीरीज के फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और Exynos 2300 प्रोसेसर होंगे, जो क्षेत्र के हिसाव से पेश किए जाएंगे। केवल यूएस जैसे चुनिंदा बाजारों को ही स्नैपड्रैगन चिपसेट मिलेगा। इसके अलावा भारत अन्य देशों को Exynos 2300-प्रोसेसर के साथ आने वाली यूनिट दी जाएगी।

फीचर्स: गैलेक्सी S23 में आपको 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। वहीं S23+ में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बड़ा 6.6-इंच FHD+ AMOLED पैनल होगा। दोनों में फ्लैट स्टाइल स्क्रीन होंगी। जबकि गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में कर्व्ड एमोलेड पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। जहां तक बैटरी का सवाल है, S23 में 3,700mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। बाकि दोनों डिवाइस के बैटरी की जानकारी नही है, लेकिन इन सभी में वायर्ड, वायरलेस और रिवर्स वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।