RRB : JE ऐडमिट कार्ड 2019 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

928

नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने RRB JE का ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐडमिट कार्ड रीजनल RRB की ऑफिशल वेबसाइट पर देखा जा सकता है। जिन लोगों ने RRB JE का ऐप्लिकेशन फॉर्म भरा था वे अपना Admit Card वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

जिन कैंडिडेट्स ने RRB JE पोस्ट के लिए अप्लाई किया था वे कैंडिडेट लॉगइन से ही ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। RRB JE Admit Card में कैंडिडेट का नाम, एग्जाम सेंटर, रजिस्ट्रेशन नंबर, एग्जाम डेट, एग्जाम वेन्यू और जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए होंगे।

आरआरबी ने भारतीय रेलवे में जूनियर इंजिनियर (JE), जूनियर इंजिनियर (इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी), डिपॉजिट मटीरियल सुप्रिंटेंडेंट और केमिकल ऐंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA)के लिए 13,487 वैकंसीज की घोषणा की थी।

RRB JE के ऑनलाइन ऐप्लिकेशन 2 जनवरी 2019 से शुरू हुए थे और 31 जनवरी तक सब्मिट किए गए थे। RRB JE का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)I 22 मई, 2019 से शुरू होगा।