Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन 200MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च

152

नई दिल्ली। शाओमी भारतीय यूजर्स के लिए Redmi Note 13 series को लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारियां सामने आ चुकी हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने Note 13 Pro+ के स्पेसिफिकेशन को लेकर ऑफिशियल टीजर जारी किया है।

प्रोसेसर: Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन को कंपनी MediaTek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट के साथ लाने जा रही है।

डिजाइन: Redmi Note 13 Pro+ फोन को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। डिस्प्ले को 1.5K रेजोल्यूशन के साथ देखा जा सकेगा। Redmi Note 13 Pro+ को कंपनी बैक साइड से फ्यूजन डिजाइन के साथ ला रही है। रेडमी का यह फोन vegan leather panel के साथ लाया जा रहा है।

कैमरा: Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन को कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ ला रही है। फोन में 200MP प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो शूटर मिलेगा। इसके अलावा, अपकमिंग स्मार्टफोन 16MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया जा रहा है।

बैटरी: Redmi Note 13 Pro+ को कंपनी 5,000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाने जा रही है।

भारत में कब होगा लॉन्च
Redmi Note 13 series भारत में 4 जनवरी को लॉन्च की जा रही है। Redmi Note 13 series लॉन्च होने के बाद कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा, यह सीरीज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए भी खरीदारी के लिए मौजूद रहेगी।