Realme X का नया वेरियंट लॉन्च, 18 अगस्त से होगी बिक्री शुरू

757

नई दिल्ली। रियलमी के अब तक के सबसे पावरफुल फोन Realme X का नया वेरियंट चीन में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि नया वेरियंट 18 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, इस वेरियंट में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 1,999 युआन (करीब 20,200 रुपये) रखी गई है।

चीन में इसके प्री-ऑर्डर पहले ही शुरू हो चुके हैं। फिलहाल इस पर प्रोमो ऑफर चल रहा है, इसके खत्म होते ही फोन की कीमत 2,099 युआन हो जाएगी। यानी प्रोमो ऑफर खत्म होते ही इस वेरियंट को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। रियलमी ने फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि यह प्रोमो कैंपेन कब तक चलेगा।

ऐसे में चीन में जो ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं, उनके लिए इस फोन को छूट पर खरीदना का अच्छा मौका है। इस ऑफर के तहत फोन के 8GB/128GB वेरियंट पर भी छूट दी जा रही है, जिसके बाद इसे 1,799 युआन (करीब 18,180 रुपये) के बजाय 1,599 युआन (करीब 16,160 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

वैसे भारत में नए स्टोरेज ऑप्शन को पेश किया जाएगा या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, भारत में रियलमी के बाजार को देखते हुए, ऐसा माना जा रहा है कि यहां भी इस नए वेरियंट से पर्दा उठाया जाएगा। बता दें कि भारत में Realme X के मौजूदा वेरियंट यानी 4GB रैम+128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, इसके 8GB रैम+128GB स्टोरेज वाले Realme X की कीमत 19,999 रुपये है।

कुछ ऐसे हैं Realme X के स्पेसिफिकेशन्स
Realme X में VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 के साथ आता है और इसमें 20W चार्जर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि Realme X को फुल चार्ज होने में 78 मिनट का टाइम लगता है। कंपनी का कहना है कि शाओमी के Redmi K20 को फुल चार्ज होने में 106 मिनट का समय लगता है। फोन में 6.53 इंच का FHD+ नॉचलेस सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.2% है। यह स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है।

Realme X में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710AIE प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। इसमें फ्लैगशिप Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में Sony IMX471 सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का AI पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।